Wednesday, February 03, 2016

जिल्ला क्षय केन्द्र, वडोदरा मेडीकल ओफीसर और लेबोरेटरी सुपरवाइझर भर्ति 2016

·

जिल्ला क्षय केन्द्र, वडोदरा मेडीकल ओफीसर और लेबोरेटरी सुपरवाइझर भर्ति 2016 :

सुधारेल राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिल्ला टी.बी. प्रोग्राम कमिटि वडोदरा द्वारा जिल्ला क्षय केन्द्र, वडोदरा के लीए मेडीकल ओफीसर और सीनीयर ट्युबर क्युलोशीस लेबोरेटरी सुपरवाइझरकी भर्ति हेतु जाहेरात प्रसिध्ध की गइ है। भर्तिके बारेमें अधिक जानकारी नीचे दी गइ है।

पदोकी कुल संख्या : 02

पदका नाम, शैक्षणिक योग्यता और सेलरी :
  • मेडीकल ओफीसर
    • शैक्षणिक योग्यता : एम.बी.बी.एस. (मेडीकल काउन्सील ओफ इन्डीया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थासे पास) और इन्टरशीप पुरी की होनी जरुरी है ।
      • सेलरी : 40000/- (फिक्स प्रति माह)
  • सीनीयर ट्युबर क्युलोशीस लेबोरेटरी सुपरवाइझर
    • शैक्षणिक योग्यता : ग्रेज्युएट और डीप्लोमा इन लेबोरेटरी टेक्नोलोजी कोर्ष या उसके समकक्ष कोर्ष सरकार मान्य संस्थासे कीया हो । और कमसें कम 2 सालका सर्टीफीकेट कम्प्युटर ओपरेशनका कोर्ष कीया होना जरुरी है ।
      • सेलरी : 15000/- (फिक्स प्रति माह)

इन्टरव्युकी तारीख : 12 फरवरी, 2016

इन्टरव्यु रजीस्ट्रेशन का समय : सुबह 9-00 से 11-00 बजे तक

इन्टरव्युका पता : जिल्ला क्षय केन्द्र, डभोइ-दशालाड भवनके पीछे, आजवा-वाघोडीया रींग रोड, वडोदरा.

अधिक जानकारी के लीए नीचे दी गइ जाहेरात देखें ।
RNTCP Vadodara Medical Officer & Laboratory Supervisor Recruitment 2016
Subscribe to this Blog via Email :